कबीर न्यूज डेस्क (रायबरेली)-: शहर कस्बा या फिर बिहार हर जगह सिर्फ एक ही आवाज़ (अबकी बार आखरी प्रहार) पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर दिया है। सभी के आँखों से निकले आंशू यही कह रहे हैं कि अब देश के जवानों से बड़ा कुछ नहीं है। पाकिस्तान को उसकी करतूत का जवाब जरूर दिया जाए।
शहीदों की शहादत गांव औरांवित तो है।लेकिन चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था। आतंकवादियों की कायराना हरकत से हर कोई आक्रोशित है। शनिवार को जिलेभर में पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन के साथ-साथ पुतला जलाकर विरोध किया गया।
रायबरेली में शुक्रवार को बस स्टेशन मार्ग पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते सेंट्रलबार एसोसिएशन के पदाधिकारी व वकील और फिरोज गांधी महाविद्यालय के छात्र छात्राएं व शिक्षकों ने जोरदार प्रर्दशन किया।
इस दौरान नगर पंचायत परसदेपुर में आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाएं ऊंचाहार में बौद्धिक विचार मंच की घटना की निंदा की ।
तो वहीं हरचंदपुर कस्बे में हनुमान कुटिया के सामने अभिनव भारत मंच के लोग ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। थाना परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान डीह ब्लॉक मुख्यालय के मलिक मोहम्मद जायसी सभागार में कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सलोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में 2 मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कई गांव के लोग,युवा,संगठन,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यकरता समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Report by-Neelam
Edited by-Vikas Pal
View Counter (33)