कबीर न्यूज डेस्क- इटावा में लगे विभिन्न कंपनियों के टावर से बैटरी चोरी करने के आरोप में गिरोह का इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल टॉवर से बैट्री चुराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा किया है ।
बता दें कि वैदपुरा थाना व क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम को यह सफलता मिली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान चार बैटरी चोर पुलिस के हाथ लगे है। चोरों के पास से एक चोरी की मारुति वैगन आर, एक मोबाइल चोरी का बरमाद हुआ है इसके साथ ही 22 बैटरी, 3 तमंचा 315 बोर , 9 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोसा बरामद किया गया।
पुलिस आरोपियों से रिमांड के दौरान इस मामले को लेकर अब गहन पूछताछ कर रही है। बता दें कि पूछताछ में कई टावरों से बैट्री चोरी की वारदातें सामने आई है।
Report by – Gyan singh
Edit by- Narayani Bhatt
View Counter (1)