Kabeer News Desk: गुज़रे 3 सितम्बर को चित्रकूट के पाठा पन्हाइ स्टेशन में लूटी गई चेन्नई से पटना जा रही गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रैन लूटकांड मामले में आज जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
हम आप को बता दें कि जीआरपी पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को दबोच लिया है जबकि गैंग लीडर सहित अन्य 5 पुलिस की गिरफ्त से फरार है लेकिन जीआरपी पुलिस का दावा है की जल्द उनको भी पकड़कर बेनक़ाब कर दिया जायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रेस वार्ता के दौरान जीआरपी आईजी बी आर मीणा ने बताया की पकडे गए अपराधियों ने बड़े ही शातिर अंदाज़ में घटना को अंजाम दिया. पुलिस की जांच के दौरान अपराधियों की आपस की बात चीत के कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
जिससे पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक जा पहुंची गैंग पटेल लालू पटेल, मुन्ना सिंह, शीलू और पॉइंट्समैंन कुबर सिंह पुलिस की हिरासत से फरार चल रहे हैं। आईजी मीणा ने बताया की यह अन्तर्राज्जीय गैंग उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश तमिल नाडु, छत्तीसगढ़, केरल सहित तमाम प्रदेशो में लूटपाट और चोरी जैसी जघन्य अपराधों को यह गैंग अंजाम देता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इनके पास से एक दर्जन तमंचा 5 द कारतूस, 5 दर्जन चाक़ू बरामद किया गया है।आप को बता दें कि लूटा गया एक मंगलसूत्र, 5लॉकेट, एक अंगूठी, और भारी मात्रा में जेवरात और एक स्कूटी व एक लाख रूपये बरामद किये गए। इस लूटकांड में मिली सफलता से आईजी जीआरपी ने टीम को 50 हज़ार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Report by-Yogendra Pratap Singh
Edited by-Vikas Pal
View Counter (22)