कबीर न्यूज डेस्क- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों में से 10 पर सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। शुरूआती दो घंटे में करीब 14 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इनमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं। पिछली बार इन 18 में से भाजपा को 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। सुबह 11 बजे तक 16 फीसदी मतदान हुआ है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इन इलाकों में नक्सलियों ने स्थानीय लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने के लिए धमकाया था। जिन इलाकों में लंबी कतारें देखी गईं, उनमें राजनांदगांव के मानपुर का परडौनी गांव और बस्तर का किलेपाल शामिल हैं।
सुकमा: कोंटा के बांदा में एक मतदान केंद्र के पास 3 आईईडी विस्फोटक का पता चला। वास्तविक मतदान केंद्र से दूर एक पेड़ के नीचे बनाए गए अस्थायी मतदान बूथ के बाहर मतदाताओं ने लगाई कतार
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में किस्तरम, पालेम और बेज्जी के दूरस्थ इलाकों में चल रहा है मतदान। 4336 में से 53 मतदान केंद्रों ने तकनीकी कारणों से मतदान के देर से शुरू होने की जानकारी दी, हालांकि 100% मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों के साथ सुचारु मतदान चल रहा है।
चुनाव आयोग दंतेवाड़ा के गीदम में दृष्टिबाधित दिव्यांग ने भी डाला वोट । राजनंदगांव:कमला कॉलेज पिंक बूथ में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने रुकी वोटिंग फिर से शुरू
चुनाव आयोग ने महिलाओं के लिए खास बूथ बनाए हैं, जिन्हें संगवारी नाम दिया गया है। यहां ज्यादातर स्टाफ महिलाएं होंगी।
राजनंदगांव के कमला कॉलेज में बनाए गए संगवारी पिंक बूथ में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से वोटिंग रुकी गई।
सुकमा: दोरनापाल स्थित एक मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचीं 100 वर्षीय महिला
दंतेवाड़ा: केतकल्याण ब्लॉक में तुमाकपाल कैंप के पास नक्सलियों ने 1-2 किलोग्राम इम्प्रोविज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया…
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं, विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के दक्षिण क्षेत्र बस्तर के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनकी किस्मत का फैसला यहां के 31,80,014 मतदाता करेंगे। इनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदातओं की संख्या 16,22,492 है। वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4,336 है। जिन 18 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है।
पहले चरण में 31.79 लाख मतदाता हैं। कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। भाजपा का क्रिमिनल रिकॉर्ड वाला कोई उम्मीदवार नहीं है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। इससे पहले चरण में चार से पांच सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है। जिनमें अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त में हैं तथा पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट भी बनाया गया है।
पहले चरण की 18 में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। आज जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर देश भर की नजर है। इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है। शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर भाजपा को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है।
300 से ज्यादा निकली बारुदी सुरंगें- राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने रविवार को बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब एक लाख सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पिछले तीन दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों से 300 से ज्यादा आईईडी (बारुदी सुरंगें) निकाली गई हैं। 650 मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से भेजा गया है।
View Counter (17)