kabeernews desk: आपको बता दें की एक ओर जहाँ आम आदमी लाखों रूपये खर्च करने के बाद देश विदेश की यात्रा करता है और दिल्ली सरकार ने दी सीनियर सिटिज़न यह सौगात जान कर खुश हुए लोग । अब दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक फ्री में तीर्थ यात्री कर पाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को मंजूरी दे दी है। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी घोषणा की। राजस्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने इस स्कीम को इसी साल 8 जनवरी को ही मंजूरी दे दी थी लेकिन उपराज्यपाल की तरफ से इस पर कुछ ऑब्जेशन लगा दिए गए थे, इस वजह से इसे अब तक लागू नहीं किया जा सका था।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत हर विधानसभा से हर साल 1100 यात्रियों को अलग-अलग तीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इस तरह हर साल दिल्ली सरकार दिल्ली के 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में विभिन्न तीर्थों का भ्रमण कराने जा रही है। इसके तहत 3 दिन और 2 रात की यात्रा कराई जाएगी। शुरुआत में पांच रूट तय किए गए हैं।
1. मथुरा-वृंदावन
2. हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ
3. पुष्कर-अजमेर
4. अमृतसर-बाघा-आनंदपुर साहिब
5. वैष्णो देवी-जम्मू
तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे या फिर स्थानीय विधायक, डीसी ऑफिस और तीर्थयात्रा विकास समिति में किसी एक जगह आवेदन जमा करा सकेंगे। नियत संख्या से ज्यादा आवेदन मिलने पर सरकार ड्रॉ निकालेगी। जिन लोगों का ड्रॉ में नाम होगा, वे यात्रा पर जा सकेंगे। बाकी की वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।
सुविधाएं भी, शर्तें भी
– दिल्ली का नागरिक होना चाहिए
– आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए
– योजना के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिक अपने साथ 18 साल से अधिक उम्र का एक सहयोगी भी साथ ले जा सकेंगे जिसका भी पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
– सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
– इस योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को सेल्फ सर्टिफिकेशन से बताना होगा कि उसने सभी सही सूचनाएं दी हैं और उसने पहले इस योजना का लाभ नहीं उठाया है।
– तीर्थ यात्रा के चयनित व्यक्तियों का 1 लाख रुपये का बीमा होगा।
– एसी बसों से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। खाने-नाश्ते की व्यवस्था भी सरकार
की तरफ से की जाएगी।
– सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन पत्र डिविजनल कमिश्नर
ऑफिस, संबंधित विधायक के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस से भरे
जाएंगे।
– लॉटरी ड्रॉ से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
– संबंधित विधायक सर्टिफाई करेंगे कि व्यक्ति दिल्ली का नागरिक है।
View Counter (39)